डिजिधन मेले में पधारे JP Nadda, कैशलैस लेन-देन की दी जानकारी

Wednesday, Mar 22, 2017 - 07:38 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा देने और जागरूक करने के लिए कुल्लू  के ढालपुर मैदान में डिजिधन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की। मेले में प्रदर्शनी के जरिए लोगों को लेन-देन में डिजिटल मोड के प्रयोग के बारे में बताया गया। इस मौके पर डिजिटल लेन-देन करने वाले लोगों का लकी ड्रॉ निकाल कर विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए देश भर के 200 से भी ज्यादा शहरों में डीजिधन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि लोगों को कैशलैस व्यवस्था के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डिजिधन मेले का आयोजन किया जा रहा है। 

जन-धन योजना के तहत 63,846 करोड़ रुपए हुए जमा
जेपी नड्डा ने कहा कि कैशलैस लेन-देन से राष्ट्र में 80 प्रतिशत से अधिक अनौपचारिक आर्थिक कार्यकलापों को औपचारिक अर्थव्यवस्था से जोड़कर आर्थिक विकास को नई दिशा प्रदान की जाएगी, जिससे टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ेगी और विकास के लिए प्रचुर धन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैंकिंग व्यवस्था पूरी तरह से पेपरलैस हो जाएगी तथा सभी लेन-देन बिना नकद संभव हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि बैंकों में जहां पहले सवा तीन करोड़ खाते थे, वहीं जन-धन योजना के तहत अब तक 27 करोड़ खाते खोले गए, जिनसे बैंकों में 63,846 करोड़ रुपए जमा हुए। यह राशि बैंकों के माध्यम से देश के आर्थिक विकास के लिए इस्तेमाल हो सकेगी।