तलवाड़ा से धरा धोखाधड़ी का आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 09:05 PM (IST)

नादौन, (जैन): आखिरकार गत वर्ष से फरार धोखाधड़ी का आरोपी फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। यह मामला 2012 का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगस निवासी राजेश कुमार ने एक बैंक से 28,500 लाख का लोन जे.सी.बी. व ट्रैक्टर के लिए लिया, जिससे अम्ब की फर्म को पैसा ट्रांसफर हो गया परंतु राजेश को न तो जे.सी.बी. मिली और न ही टै्रक्टर। राजेश को तो पता नहीं चला कि उसके नाम का लोन भी सैंक्शन हुआ था, क्योंकि इसमें बैंक मैनेजर की भी मिलीभगत का अंदेशा पुलिस को है। राजेश को पता उस समय चला जब बैंक के नोटिस आने शुरू हुए तो उसने बैंक में पूछताछ की तो पता चला कि 28,500 लाख रुपए का लोन अम्ब की फर्म को जा चुका है, जिस पर राजेश ने बैंक के उच्चाधिकारियों सहित अन्य लोगों से भी अपनी बात रखी परंतु हर जगह निराशा ही मिली, तब राजेश ने मामला उच्च न्यायालय में दर्ज करवाया तो मार्च, 2019 में उच्च न्यायालय ने पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए, जिस पर पुलिस ने अम्ब की फर्म के मालिक की धरपकड़ शुरू की तो फर्म का मालिक अरुण पटियाल वासी मुकेरियां फर्म बंद कर फरार हो गया। तभी थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने जाल बिछाया और किसी तरह अरुण को घर पर बुलाने के बारे में मजबूर किया। जैसे ही अरुण दिल्ली से तलवाड़ा पहुंचा तो थाना प्रभारी ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया।

आरोपी ने अम्ब से जाली एसएस ट्रेडर्स नामक फर्म बनाई

आरोपी ने अम्ब से जाली एसएस ट्रेडर्स नामक फर्म बनाई, जिसे लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया। इसमें बैंक के अधिकारियों की भी मिलीभगत बताई जा रही है। नादौन थाना एसएचओ प्रवीण राणा ने कहा कि आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया इस जालसाजी में बैंक उच्चाधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। पूछताछ के दौरान ही तस्वीर साफ हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News