झुग्गी से बच्चों ने चोरी किए 50 हजार, गढ्ढा खोदकर दबाए थे पैसे

Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:45 PM (IST)

नादौन (जैन): इलाके की एक झुग्गी बस्ती में उस समय अफ रा-तफ री मच गई, जब एक प्रवासी मजदूर परिवार के करीब 50 हजार रुपए चोरी हो गए। पीड़ित परिवार ने झुग्गी में रखे पैसे चोरी होने की सूचना आसपास वाले झुग्गी परिवारों को दी। उन्होंने यहां-वहां पैसे ढूंढे लेकिन जब कोई अता-पता नहीं चला तो लोगों ने इस पीड़ित प्रवासी परिवार के रुपए चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही काफ ी लोग मौके पर इक_े हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान प्रवासी परिवारों के कुछ बच्चे बाजारी खाने की चीजें कुछ ज्यादा ही खा रहे थे जिस पर लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने इन बच्चों को पैसों की चोरी के बारे में पूछा।

पहले तो इन बच्चों ने मना कर दिया लेकिन लोगों ने जब ज्यादा सख्ती की तो करीब 7 साल के एक बच्चे ने सच्चाई उगल दी कि उन्हीं ने झुग्गी से पैसे चुराए हैं। बच्चों की निशानदेही पर जब तलाश की तो बाहर झाडिय़ों में जमीन पर गढ्ढा खोदकर पैसे दबाए गए थे। जब मिट्टी आदि हटाकर देखा तो सभी लोग हैरान रह गए कि करीब 45 हजार रुपए मिले। बच्चों ने बताया कि कुछ पैसों की खाद्य वस्तुएं खरीद कर उन्होंने खा भी ली हैं। शेष पैसों को लेकर समाचार लिखे जाने तक लोगों का सर्च अभियान अभी जारी था। प्रवासी मजदूर ने बताया कि उन्होंने व उनके परिवार ने कड़ी मेहनत करके यह पैसे कमा कर रखे थे, ताकि जब घर जाएंगे तो इन पैसों को घर ले जाएंगे। इस बारे में एडिशनल एस.एच.ओ. चुन्नी लाल ने बताया कि इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, फिर भी पुलिस को मौके पर भेजा है। करीब 6 साल के बच्चे से कुछ पैसे मिल गए हैं शेष पैसों बारे बच्चों से पूछताछ कर रहे हैं।

Kuldeep