उधार के भवन में चल रहा नादौन केंद्रीय विद्यालय

Saturday, Sep 07, 2019 - 10:37 AM (IST)

नादौन(जैन) : अस्तित्व में आने के लगभग 22 साल बाद भी नादौन का केंद्रीय विद्यालय बेघर है। इतने वर्षों से किराए पर व नगर पंचायत की मेहरबानी पर केंद्रीय विद्यालय चल रहा है। भवन के कुछ कमरे किराए पर तथा कुछ कमरे नगर पंचायत के रैन बसेरे के हैं। कक्षा प्रथम से 10वीं तक इस विद्यालय में लगभग 300 से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। न तो स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए बने कमरे स्कूल नियमों को पूरा करते हैं और न ही पुस्तकालय व प्रयोगशालाएं उचित सुविधा बच्चों को दे रही हैं। स्कूल लगने व छुट्टी के समय एन.एच.-70 पर जोखिम भरे माहौल में स्कूल के छात्र एन.एच.-70 पर सड़क पर चलते हैं।

पूर्व शिक्षामंत्री स्वर्गीय एन.सी. पराशर ने नादौन में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया था तथा साथ ही विद्यालय को अपना भवन बनाने के लिए भूमि की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया था परंतु उनकी मृत्यु के बाद विद्यालय को भवन के भूमि उपलब्ध करवाने का काम धीमी गति से चला। कई जगह भूमि देखने के बाद सब्जी मंडी के पास विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि अलॉट की गई है तथा इस भूमि को अलॉट किए व के.वि. के नाम किए हुए भी अरसा बीत गया है। भवन बनाने के लिए बजट भी मंजूर हो चुका है परंतु अभी तक के.वि. संगठन के उदासीन रवैये के कारण भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा के कि शोरी लाल चौधरी ने के.वि. संगठन व जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि स्कूल के भवन निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

Edited By

Simpy Khanna