हादसे : अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल

Monday, Nov 12, 2018 - 09:04 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों के घायल होने का समाचार है। पहली घटना गगाल के पास हुई, जहां एक बाइक व निजी बस में टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार को तो मामूली चोटें आईं परंतु बाइक को काफी नुक्सान हुआ है। घायल युवक को नादौन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

स्कूटी स्किड होने से एक घायल
दूसरी घटना ज्वालामुखी के चौठ गांव में हुई, जहां एक स्कूटी के सड़क पर गिरी बजरी पर स्किड होने से स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया।  जानकारी के अनुसार राकेश कुमार निवासी हसोल ज्वालामुखी घर से भड़ोली की ओर जा रहा था कि सड़क पर बजरी गिरी होने के कारण स्कूटी स्किड हो गई जिससे वह दूर जा गिरा और उसे शरीर के विभिन्न हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। घायल को नादौन स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया जा रहा है। 

पांव फिसलने से गिर कर घायल
तीसरी घटना कोहला में सामने आई है। जब एक वृद्धा घर के आंगन में जा रही थी तो अचानक पांव फिसलने से गिर गई और बुरी तरह से घायल हो गई। डा. बी.एस. राणा ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है। उधर, पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है। 

Kuldeep