नाचन में टिकट बदलने का संकेत दे गए CM वीरभद्र

Wednesday, Jul 19, 2017 - 01:32 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंडी के नाचन से कांग्रेस के टिकट को बदलने के संकेत दिए हैं। यह संकेत उन्होंने मंगलवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के कनैड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिसके भाग्य में होगा टिकट उसी को मिलेगा। बताया जाता है कि नाचन से इस समय टेक चंद डोगरा कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं। डोगरा दो बार हार चुके हैं और और मौजूदा समय में उन्हें एससी एसटी विकास निगम को चेयरमैन बनाया गया है। यहां से कांग्रेस के टिकट को लेकर कई चाहवान कतार में खड़े हैं जिनके बारे में वीरभद्र को पूरी जानकारी है। यही कारण है कि मंगलवार को जब वीरभद्र इस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने टिकट बदलने के संकेत दे दिए। उन्होंने कहा कि टिकट किसे मिलेगा इसका फैसला तो कमेटी ही करेगी। लेकिन जिसके भाग्य में होगा टिकट और जीत उसी को मिलेगी।


लोगों में भारी निराशा देखने को मिली
उन्होंने कहा कि हो सकता है, कोई नया चेहरा हो या फिर किसी बूढ़े को ही मौका दिया जाए, इन सब बातों पर आने वाले समय में फैसला होगा। इससे पहले सीएम ने नाचन में विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनैड़, भौर, डुगरांई, छातर, अप्पर बैहली व जुगाहन तथा ग्राम पंचायत डोलधार, कोटला, घीड़ी तथा भलाना के लिए बनने वाली पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके समक्ष हटगढ़ में डिग्री कॉलेज की मांग को सभी नेताओं ने प्रमुखता से रखा लेकिन सीएम ने सिर्फ कनैड स्कूल को साईंस लैब की सौगात देकर बाकी मांगों को अनसुना कर दिया। इससे लोगों में भारी निराशा देखने को मिली। समारोह में नाचन से भाजपा के विधायक विनोद कुमार भी मौजूद रहे और इस दौरान एक बार फिर से सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर देखने को मिला।