रहस्यमयी धुंआ बना जहर, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

Saturday, Jan 18, 2020 - 10:33 AM (IST)

 

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित गेमन पुल के साथ निकल रहा रहस्यमयी तरीके से धुंआ लोगों को काफी परेशान कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि लोगों को पता ही नहीं है कि यह धुंआ कहा से आ रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मांग की कि लोगों को धुएं के कारण आ रही समस्या को हल किया जाए। उन्होने कहा वायुमंडल में मौजूद वायु हमारे लिए प्राणवायु है।

इसके बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है, लेकिन मनुष्यों ने प्राकृतिक संसाधनों का इस कदर दोहन किया है कि प्राणवायु अब जहरीली हो चली है और प्राण लेने की वजह बनने लगी है। आज पूरी दुनिया वायु प्रदूषण का शिकार है और भारत इस मामले में अग्रणी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत की हवा को दुनिया की सबसे जहरीली हवा बताया है। बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों को सांस की बीमारियां हो रही हैं और कैंसर का खतरा भी मंडरा रहा है। वहीं प्रदुषण बोर्ड के अधिकारी प्रदीप मोदगील ने बताया कि हैं ये मामला मेरे ध्यान में भी हैं इनके विरूद कड़ा संज्ञान लिया जाएगा और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

kirti