नूरपुर के चौगान मैदान में भव्य स्टेडियम बनाना मेरे सपना : राकेश पठानिया

Friday, Dec 24, 2021 - 04:38 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): नूरपुर के चौगान मैदान में भव्य स्टेडियम को निर्माण कराना मेरे सपना था जो अब बहुत जल्द साकार हो रहा है। यह कहना है वन, युवा सेवाएं एवं खेलमंत्री राकेश पठानिया का। उन्होंने आज मैदान में बन रहे इस बहुद्देश्यीय स्टेडियम निर्माण का औचक निरक्षण किया। इस मौके पर राकेश पठानिया ने कहा कि इस मैदान में स्टेडियम निर्माण को लेकर मात्र राजनीति ही होती आई है। कांग्रेस पार्टी जब भी सत्ता में आई उसने इस मैदान के लिए कभी संजीदगी नहीं दिखाई और एक फूटी कौड़ी तक इस निर्माण के लिए मंजूर नहीं करवाई। पठानिया ने कहा कि उन्होंने न केवल जहां बनने जा रहे बहुद्देश्यीय स्टेडियम का भूमिपूजन किया बल्कि इसका निर्माण भी युद्धस्तर पर जारी है ।उन्होंने कहा कि पहली मार्च तक इस खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य सम्पन्न होने के बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पठानिया ने कहा कि बहुद्देश्यीय खेल स्टेडियम में 400 मीटर का सिथैंटिक ट्रैक भी तैयार होगा। उन्होंने कहा कि यह बहुद्देश्यीय खेल स्टेडियम नूरपुर की पहचान होगी जहां पर प्रदेश स्तर के खेल इवैंट आयोजित किए जाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay