त्रिलोकीनाथ मंदिर में बनाया जाएगा म्यूजियम : रामलाल मारकंडा

Sunday, Feb 07, 2021 - 11:39 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): स्नो फैस्टीवल के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा ने त्रिलोकीनाथ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। त्रिलोकीनाथ में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज  महिला व युवक मंडलों द्वारा निकाली गई झांकी के साथ किया गया। त्रिलोकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद झांकी कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। आकर्षक पुरातन विरासती वस्तुओं व हस्तशिल्प से बनीं चीजों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया। पुरातन धरोहर के संरक्षण के लिए त्रिलोकी नाथ मंदिर में एक बढिय़ा म्यूजियम बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में महिला मंडल त्रिलोकी नाथ, हंसा, शकोली, बरदंग, छातिंग, मशादी, किशोरी व कुकुमसेरी आदि की टीमों ने अपने-अपने लोक नृत्यों से सभी का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने कोविड योद्धाओं को भी सम्मानित किया तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी महिला मंडलों को 15-15 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर, एसडीएम उदयपुर राज कुमार और निदेशक उच्च शिक्षा सुरजीत राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Content Writer

Vijay