Himachal: छोड़ने की मिन्नतें करता रहा युवक, आरोपियों ने नहीं खाया तरस, सांसें रुकने तक घोंटते रहे गला

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 01:02 PM (IST)

ऊना (विशाल स्याल): खुद को बचाने के लिए हरदीप उर्फ जिया आरोपियों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन किसी ने उस पर तरस नहीं खाया। एक बार उसे छोड़ने की बात हुई, लेकिन इस बात से किशोरी खफा हो गई और गाड़ी से बाहर निकल गई। आरोपी वंश भी गाड़ी से बाहर निकला और उसको मनाकर दोबारा गाड़ी में लाया, जिसके बाद जिया की चारों ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चारों आल्टो कार में सवार थे और जिया पिछली सीट पर बीच में बैठा हुआ था। कपड़े की बैल्ट को उसके गले में डाला और एक तरफ से उसको मनप्रीत ने खींचा तो दूसरी ओर से वंश ने, वहीं तरणजीत ने जिया पर पैर रखकर दबाव बनाया ताकि वह अपना बचाव करने के लिए हिल न सके। किशोरी ने जिया के हाथों को पकड़ रखा ताकि वह बैल्ट का फंदा ढीला न कर पाए। चारों ने अपना काम तब तक जारी रखा जब तक जिया की सांसें नहीं रुक गईं। जिया को दर्दनाक मौत देने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं पसीजा और वह इस हत्याकांड को छिपाने में लग गए। हत्या करने से पहले उन्होंने जिया को पीटते हुए 38 सैकेंड का वीडियो बनाया जोकि गांव के एक युवक को भेज दिया जिससे इस घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ था।

यह था हत्या का कारण
पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोरी की पहले जिया से दोस्ती थी जिसके बाद उन दोनों में मनमुटाव हो गया और किशोरी की नजदीकी वंश से हो गई। इसको लेकर काफी तनाव रहता था और कुछ पुरानी बातों को लेकर जिया और किशोरी में भी मतभेद रहता था। जिया कुछ पुरानी बातों का जिक्र किया करता था, जिससे किशोरी तंग थी। इसके कारण जिया को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया और उसको ठिकाने लगा दिया गया। हत्या करने के बाद किशोरी भागना नहीं चाहती थी और वह कहती रही कि पकड़े तो जाएंगे इससे अच्छा है कि पुलिस के पास खुद ही चले जाएं लेकिन वंश के साथ वह पहले चंडीगढ़ और फिर ऊना आने के बाद मंडी के हणोगी की ओर निकल गई। जहां से उसे वंश के साथ पकड़ा गया।

खेतों में फैंके थे खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त बैल्ट
हत्या के आरोपियों ने चंडीगढ़ जाते हुए जिया के कपड़े और बैल्ट को अजोली में खेतों में फैंक दिया। हत्यारोपी मनप्रीत की खून से सनी हुई कमीज को भी वहीं फैंक दिया। इन कपड़ों को पुलिस दल ने रविवार को वंश को साथ लेकर रिकवर किया। इस दौरान खून से सनी हुई जिया की जैकेट और बनियान खेतों से बरामद की गई, जिससे यह साफ हुआ कि किस कदर आरोपियों ने उसको पहले लहुलुहान किया और उसके बाद उसकी हत्या की। वहीं हत्या में प्रयुक्त बैल्ट भी इन्हीं खेतों से बरामद हुई है जिसका बक्कल टूटा हुआ मिला है।

नहर में दिखे हैं 2 शव, आज निकाले जाएंगे
इस मामले में जिया के पिता निरंजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पहले अपहरण का मामला दर्ज किया था लेकिन आरोपियों के खुलासे और जिया के खून से सने कपड़े मिलने के बाद हत्या की धारा को भी जोड़ दिया गया है। जिया के शव को बरामद करने के लिए पुलिस आज दिन भर नहर के आसपास एएसपी संजीव भाटिया और एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज की अगुवाई में डटी रही। इस दौरान गोताखोर कमलप्रीत सैनी की भी शव को ढूंढने में मदद ली गई। रविवार दिन ढलते हुए 2 शव दिखाई दिए जिनको अभी तक निकाला नहीं गया। अब सोमवार सुबह शवों को निकाला जाएगा जिसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

शव रिकवर करने के किए जा रहे प्रयास : एसपी
एसपी राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई हैं और खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त बैल्ट को बरामद कर लिया गया है। फौरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और शव को खोजने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस केस को 2 दिन में सॉल्व करने के लिए एसएचओ सदर ने गौरव भारद्वाज ने काफी मेहनत की है। शव को रिकवर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News