पुल पर गाड़ी चढ़ाने से रोका तो मौत के घाट उतार दिया मजदूर, 3 गिरफ्तार

Sunday, Jun 28, 2020 - 08:07 PM (IST)

कुल्लू/मनाली (शम्भू प्रकाश/सोनू): कुल्लू जिला के अंतर्गत आते सजला इलाके में एक मजदूर का कत्ल किया गया, वहीं मजदूर का एक अन्य साथी इस वारदात में जख्मी हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 302, 323, 504, 506 व 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस के अनुसार मजदूर मुकेश पासवान पुत्र अकलेश पासवान निवासी जाबेपुरशाह डाकघर, तहसील व थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया बिहार की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है।

मुकेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सजला में बन रहे पुल के पास ही 2 टीनपोश शैड में वह अपने 3 साथियों के साथ रहता है। 23 तारीख की रात को करीब सवा 12 बजे एक सूमो गाड़ी हरिपुर की तरफ से आई, जिसमें 3 लोग अमित पुत्र किशन चंद निवासी पतलीकूहल, प्रीतम पुत्र बोध राज निवासी सजला, रमेश पुत्र हरका बहादुर निवासी सजला सवार थे। जब मुकेश ने उन्हें कहा कि पुल पर गाड़ी मत चढ़ाओ अभी पुल का काम चला हुआ है तो उक्त लोगों ने मुकेश साथ बहसबाजी की। इसके बाद वे तीनों उसी गाड़ी में बैठ कर वापस हरिपुर की तरफ चले गए।

करीब 15 मिनट के बाद वे तीनों हाथों में डंडे लेकर फिर से वापस आए। जब ये हाथों में डंडे लेकर शैड में आए तो चारों मजदूर जान बचा कर शैड से भागने लगे। इस दौरान तीनों आरोपियों ने पहले मजदूर रोहित को भागते हुए धक्का मारा, जिससे वह नीचे नाले में गिर गया फिर उन्होंने मुकेश को धक्का देकर नाले की तरफ गिरा दिया और वह गिरते हुए झाडिय़ों व पेड़ में बीच में फंस गया। मजदूरों के 2 अन्य साथी मौके से जान बचा कर भाग गए थे।

शनिवार रात करीब 2 बजे अचानक रोहित पासवान की तबीयत खराब हो गई तो उसे मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मजदूरों ने रविवार सुबह थाना में दी, जिस पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी गौरव सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay