दबंगों ने खेत से घर लौट रहे परिवार से की मारपीट, मुखिया की मौत पर हत्या का मामला दर्ज

Thursday, Jun 07, 2018 - 12:28 AM (IST)

चम्बा: पुलिस थाना तीसा के अंतर्गत खेत से घर लौट रहे एक परिवार से कुछ लोगों ने मारपीट कर डाली, मारपीट के दौरान घायल हुए परिवार के मुखिया की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीसा थाने में मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 34 व 120बी व 302 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस.पी. के अनुसार शिकायतकर्ता महिला बानो ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 27 मई को जब वह अपने परिवार सहित अपने खेत से काम करके घर वापस आ रही थी तो रास्ते में बस्सा पत्नी नजीर मुहम्मद, बशीर मुहम्मद पुत्र नजीर मुहम्मद व मुश्ताक पुत्र नजीर मुहम्मद आए और उनका रास्ता रोक कर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। मारपीट में उसके सिर व बाजू तो पति के कान में गंभीर चोट आई है, साथ ही उनके बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।


पी.जी.आई. में उपचार के दौरान हुई मौत
महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान जब उसका पति बेहोश होकर नीचे गिर गया तो उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल चम्बा रैफर किया गया। जिला अस्पताल में घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने कहा कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vijay