म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर संघ ने नगर परिषद पर लगाए अनदेखी के आरोप, कार्यप्रणाली से नाराज

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 08:26 PM (IST)

हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर एवं कर्मचारी संघ ने सरकार व नाहन नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर अनदेखी के आरोप लगाए हैं संघ की बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसमें पेंशनरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद नाहन में स्थाई कर्मचारियों को मासिक वेतन के साथ 5% महंगाई भत्ता अप्रैल 2020 में जारी किया गया है मगर पेंशनरों को अभी तक महंगाई भत्ता नहीं मिल पाया है,... पेंशनरों ने नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है साथ ही मांग कि है कि सभी पेंशनरों को पेंशन के साथ 5% महंगाई भत्ते का जल्द वित्तीय लाभ दिया जाए अन्यथा पेंशनरों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News