“मम्मी-पापा सॉरी, मुझे मत ढूंढना..लापता बेटी का आखिरी मैसेज देख परिवार के उड़े होश

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 03:41 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। माता-पिता ने जिस बेटी को बड़े प्यार और जतन से पाला-पोसा और शिक्षित किया, उसके एक अप्रत्याशित संदेश ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। उनकी बेटी, जो कंप्यूटर कोर्स के लिए घर से निकली थी, रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। अब, उसके द्वारा भेजे गए एक व्हाट्सएप संदेश ने मामले को और भी जटिल बना दिया है।

जानकारी के अनुसार, मंडी के सुंदरनगर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की नियमित रूप से कंप्यूटर क्लास के लिए जाती थी। एक दिन, वह सुबह घर से कंप्यूटर सेंटर के लिए निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। अपनी बेटी को घर पर न पाकर, चिंतित माता-पिता ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने संभावित सभी स्थानों पर जांच की, जिसमें उसका कंप्यूटर सेंटर भी शामिल था। लेकिन, कंप्यूटर सेंटर से उन्हें यह जानकर निराशा हुई कि उनकी बेटी उस दिन वहां पहुंची ही नहीं थी। अपनी बेटी का कोई सुराग न मिलने पर, बेबस माता-पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी। परिवार और पुलिस दोनों ही लड़की की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे।

हालांकि, इस बीच, घटना के अगले ही दिन, लापता लड़की ने अपने माता-पिता के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक भावुक संदेश भेजा। उस संदेश में उसने लिखा था, “मम्मी-पापा सॉरी, मुझे मत ढूंढना। मैंने शादी कर ली है और अब बहुत दूर चली गई हूं। मैं जिससे भी हूं, खुश हूं। कृपया अब मुझे मत ढूंढना।” इस संदेश को पढ़कर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उन्हें न केवल अपनी बेटी के लापता होने का दुख था, बल्कि उसके इस अप्रत्याशित और रहस्यमय संदेश ने उन्हें और भी ज्यादा परेशान कर दिया था। उन्होंने तुरंत इस संदेश की जानकारी पुलिस को दी।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने लड़की के नाबालिग होने के कारण मामले से जुड़ी अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। पुलिस हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हुए जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाबालिग लड़की ने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है या वह किसी दबाव या प्रभाव में थी। भारतीय कानून के अनुसार, एक नाबालिग की शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं होती है। इसलिए, पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की कहां है, किसके साथ है और क्या वह सुरक्षित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News