Mumbai की टीम ने 6264 मीटर ऊंची CB 13 Peak पर लहराया तिरंगा

Thursday, Jul 22, 2021 - 08:09 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): महाराष्ट्र की लक्ष्य कम्पनी के सभी 5 पर्वतारोहियों ने बुरुआ की एडवैंचर कम्पनी शिखर पर के संचालक भोला ठाकुर व गाइड गोपाल ठाकुर सहित दिलेर कपूर की देखरेख में 6264 मीटर ऊंची सीबी 13 चोटी को फतह किया। टीम ने इंडियन माऊंटेनियरिंग फाऊंडेशन के नियमों का पालन करते हुए इस चोटी को फतह किया है, जिसमें महाराष्ट्र की लक्ष्य टीम के मुखिया हेमंते पी. जाधव, संतोष दगदे, अभय गौरव, संदीप, मोकाशी व धनंजय जाधव शामिल रहे। यह दल 8 जुलाई को मनाली से रवाना हुआ था और 21 जुलाई को चोटी को सफलतापूर्वक चढऩे के बाद वापस मनाली लौट आया है।

टीम के मुखिया हेमंते ने बताया कि उन्होंने इंडियन माऊंटेनियरिंग फाऊंडेशन को सीबी 13 चोटी पर चढऩे के लिए आवेदन किया था। 16 जून को इंडियन माऊंटेनियरिंग फाऊंडेशन ने उन्हें अनुमति दे दी, जिसके बाद स्थानीय गाइड गोपाल ठाकुर व दलेर कपूर की देखरेख में टीम ने 6264 मीटर ऊंची सीबी 13 चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया और चोटी पर तिरंगा लहराया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें बहुत-सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को हिम्मत दी। उन्होंने सहयोग करने के लिए लाहौल-स्पीति प्रशासन व अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली सहित बरुआ की एडवैंचर कम्पनी शिखर पर के एमडी भोला ठाकुर का आभार जताया।

Content Writer

Vijay