मुकेश के निशाने पर मोदी सरकार, कहा-बुलेट ट्रेन तो क्या बुलेट चलाना भी हुआ मुश्किल

Tuesday, Sep 26, 2017 - 08:29 PM (IST)

ऊना: ऊना सदर में जितने टिकटार्थी खड़े हो गए हैं, उससे यही लगता है कि ऊना सदर में कांग्रेस की हवा ठीक ठाक है क्योंकि हारने वाली जगह पर कोई टिकट नहीं मांगता है। यह बात जिला मुख्यालय पर आयोजित कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि टिकट किसको मिलेगी, इसका फैसला आला नेता और हाईकमान करेगा। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के पहले दिन से ही भाजपा साजिशें करने लग पड़ी थी। कभी कहते थे कि सरकार गिर जाएगी, कभी केंद्र के बल पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को विभिन्न केसों में उलझा कर हिमाचल की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की लेकिन सत्ता के 5 वर्षों से आखिर के महीने तक भी सरकार टिकी हुई है। 

चरित्रहनन और साजिशों की राजनीति करती है भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा चरित्रहनन और साजिशों की राजनीति करती है लेकिन सरकार का मूल्यांकन जनता करती है। मोदी सरकार का पूरी तरह से बैंड बज गया है और न राम मंदिर की एक ईंट लग पाई तथा न ही गंगा साफ हो पाई। बुलेट ट्रेन चलाना तो दूर, रॉयल एन्फील्ड बुलेट चलाना मुश्किल हो गया है क्योंकि पैट्रोल ही महंगा कर दिया गया है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि ऊना में सभी मिलकर हल्ला बोलो ताकि कांग्रेस प्रत्याशी जीत सकें।