मुकेश अग्निहोत्री ने साधा निशाना, बोले-हिमाचल को बेचने के लिए समझौते कर रहे CM जयराम

Thursday, Jul 18, 2019 - 11:28 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल को विभिन्न सैक्टरों में बेचने के लिए देश व विदेशों में समझौते करने में जुटे हुए हैं। निवेश को लेकर न तो सरकार की दिशा सही है और न ही नीयत। कागजी घोषणाओं के साथ-साथ चंद चेहतों को फायदा देना ही सरकार की नीति बन गई है। यह बात यहां जारी बयान में नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि जो समझौते सरकार ने किए हैं, उन्हें अगर मुख्यमंत्री एक बार फिर पढ़ लें तो उनकी आंखों से निवेश का पर्दा उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ एक उद्योग 5 करोड़ के निवेश पर 500 लोगों को रोजगार देने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरा उद्योग 5 करोड़ के निवेश पर 50 लोगों को रोजगार देने की बात कर रहा है। सरकार प्रदेश में पहले से लगे ऐसे उद्योगों को मजबूत करें। प्रदेश के लिए औद्यौगिक निवेश व युवाओं के रोजगार पर ध्यान दिया जाए।

लूट-खसूट प्रदेश सरकार की मुख्य उपलब्धि

उन्होंने कहा कि लूट-खसूट प्रदेश सरकार की मुख्य उपलब्धि है। तबादलों के लिए बोलियां लग रहीं हैं तो चोर दरवाजे से नियुक्तियां दी जा रहीं हैं व सेवानिवृति के बाद भी पुन: रोजगार दिया जा रहा है। नशे व खनन पर कोई नियंत्रण व नीति नहीं है और बेलगाम होकर सरकार के संरक्षण में माफिया प्रदेश की संपदा को लूट रहा है। कानून व्यवस्था से लेकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति व पानी को लेकर अनेक स्थानों पर बुरी हालत है।

Vijay