मुकेश अग्रिहोत्री ने लगाया आरोप, कहा-उपचुनाव में धन-बल का दुरुपयोग कर रही भाजपा

Saturday, Oct 19, 2019 - 10:13 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री ने आरोप लगाया कि धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के मंत्री और विधायकों के अलावा निगमों-बोर्डों के चेयरमैन शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बावजूद प्रचार में डटे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि बाहरी नेताओं को तुरंत प्रभाव से दोनों विधानसभा हलके छोडऩे के निर्देश जारी करे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धन-बल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। भाजपा कर्मचारियों और व्यापारियों को सरकार का खौफ दिखाकर अपने पक्ष में मतदान करने को मजबूर करने का प्रयास कर रही है।

भाजपा ने धर्मशाला और पच्छाद में कौन-सा विकास करवाया

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने की दुहाई देकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं लेकिन वे बताएं कि 2 साल में उनकी सरकार ने धर्मशाला और पच्छाद में कौन-सा विकास करवाया है। हर महीने 1000 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही जयराम सरकार इन्वैस्टर मीट करवाने के नाम पर सरकारी धन की फिजूलखर्ची कर रही है। मुख्यमंत्री पहले यह स्पष्ट करें कि उनकी सरकार ने अब तक कितने युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 65 राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की घोषणा करने वाली भाजपा सरकार बीते 2 साल में एक भी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण आरंभ करवाने में नाकाम रही है।

जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं कर सकी भाजपा

उन्होंने कहा कि धर्मशाला और पच्छाद हलकों में भाजपा जनता से किया एक भी वायदा पूरा नहीं कर सकी है। धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तमाम प्रोजैक्ट बजट के अभाव में ठप्प पड़े हैं तो पच्छाद में सड़कों की हालत बदतर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा उपचुनावों में मोदी के नाम पर वोट मांग रही जयराम सरकार अपने कार्यकाल में विकास का एक भी काम नहीं करवा सकी है।

Vijay