मुकेश अग्निहोत्री बोले-इन्वैस्टर मीट के बहाने हिमाचल को बेचने नहीं देगी कांग्रेस (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:46 PM (IST)

शिमला (योगराज): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार की मैगा इन्वैस्टर मीट पर सवाल खड़े किए हैं। नेता विपक्ष ने कहा कि इन्वैस्टर मीट के नाम पर हिमाचल को बिकने नहीं दिया जाएगा। सरकार ने इन्वैस्टर मीट के जरिए ‘हिमाचल ओन सेल’ कर दिया है जिसे बचाने के लिए कांग्रेस ने ‘सेव हिमाचल’ अभियान शुरू किया है। पर्यटन निगम के होटल बेचना तो सिर्फ शुरूआत है। सरकार ने कई विभागों से उनकी खाली पड़ी सम्पत्तियों का ब्यौरा मांगा है ताकि सरकार उस भूमि को इन्वैस्टर को दे सके। आयुर्वेद विभाग के 3 फार्मेसी संस्थान का सरकार निजीकरण कर रही है। नाहन फाऊंड्री जैसे संस्थानों के सरकार सौदे कर रही है। सरकार की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं और कांग्रेस पार्टी की पूरी नजर सरकार पर है।

किस-किस कंपनी से क्या एमओयू, हो रही पूरी स्टडी

सरकार ने कई कंपनियों और इन्वैस्टरो के साथ एमओयू भी किए हैं, उन्हें स्टडी किया जा रहा है कि किस-किस कंपनी से क्या एमओयू किया जा रहा है। धारा-118 से छेड़छाड़ की जा रही है। हाऊसिंग बोर्ड कह रहा है कि धारा-118 का सरलीकरण कर लिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं नहीं किया। धर्मशाला, बद्दी-बरोटीवाला से उद्योगपति जा रहे हैं, उनके बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही है। कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते सरकार पर नजर रखेगी और हिमाचल को ऐसे बिकने नहीं देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News