कांगड़ा में गरजे मुकेश अग्निहोत्री, बोलेे-विधायक होशियार सिंह व प्रकाश राणा की तत्काल प्रभाव से रद्द हो सदस्यता

Thursday, Jun 09, 2022 - 04:45 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा शर्मा): कांगड़ा में पवन काजल के सियासी किले में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आते ही देहरा के विधायक होशियार सिंह और जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा की सदस्यता को लेकर मुखरता के साथ सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एंटी डिफंक्शन एक्ट 1985 के तहत दलबदल कानून के मुताबिक ऐसे निर्दलीय विधायक की सदस्यता तत्काल प्रभाव से खारिज होनी चाहिए जो अपनी टर्म पूरी किए बगैर ही किसी पार्टी का दामन थाम लेते हैं।

उन्होंने कहा कि देहरा और जोगिंद्रनगर के विधायक ने ऐसा करके संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रकार का आचरण रखने वाले विधायकों को मद्देनजर रखते हुए वर्ष 2002 में बाकायदा इस एक्ट में संसोधन किया गया था, जिसमें हवाला दिया गया है कि अगर कोई आजाद विधायक ऐसा काम करता है तो उसकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द होनी चाहिए। इतना ही नहीं, इस पूरे प्रकरण में खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मिले हुए हैं क्योंकि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते वक्त वो खुद मौके पर मौजूद थे, ऐसे में ये कार्रवाई उन पर भी बनती है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष इस पूरे प्रकरण की भतर्सना करता है और संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे विधायकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए विधानसभा के अध्यक्ष से भी मांग करता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्ष इस मुद्दे को सदन में भी जोरशोर से उठाएगा। काबिलेगौर है कि देहरा से आजाद विधायक होशियार सिंह और जागिंद्रनगर से निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में शिमला में बीते कल भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जिसे विपक्ष ने अब आड़े हाथों ले लिया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay