कांग्रेस नेताओं को धमकियां देना बंद करें मुख्यमंत्री: मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 12:31 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किसी गलतफहमी में न रहें, जिस भाषा में मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं, उस भाषा में कांग्रेस को भी जवाब देना आता है। अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस नेताओं को धमकियां देना बंद करेें और जो भी जांच करवानी है, उसके लिए वह स्वतंत्र हैं। कांग्रेस किसी धमकी से डरने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि साढ़े 3 साल के कार्यकाल की सरकार के पास गिनाने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है और अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए निराधार बातें कर जनता को गुमराह किए जाने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री साढ़े 3 साल तक क्यों चुप्प रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल में गाडिय़ों की रजिस्ट्रेशन का महाघोटाला हुआ है। धन्नासेठों की बेशकीमती गाडिय़ां फर्जीवाड़े के दम पर देवभूमि में रजिस्टर हुईं जो कोरोना काल का बड़ा कारनामा है। उन्होंने कहा कि जो बातें सामने आ रही हैं, उनके अनुसार करीब 5 हजार के आसपास गाडिय़ां हिमाचल में रजिस्टर हुईं, जिसमें करोड़ों में दलाली बनती है। उन्होंने पूछा है कि आखिर उक्त पूरे  गोरखधंधे के पीछे किसका हाथ है। उन्होंने कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना गड़बड़झाला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि क्या पूरे घोटाले का भांडाफोड़ करने के लिए सरकार सीबीआई को जांच सौपेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News