सीएम जयराम के कहने से नहीं बदलेगा हिमाचल का रिवाज, अब बनेगी कांग्रेस की सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

Sunday, Jun 05, 2022 - 09:19 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कहने से हिमाचल का रिवाज नहीं बदलेगा, प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार की मिलीभगत से पेपर नीलाम हो रहे हैं व लीक शब्द को बदनाम किया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से विधायक व उनके मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जो चाहे वो घोषणा करवा रहे हैं, मुख्यमंत्री को भी पता है कि काम तो उनसे होगा नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर से उतर कर एक जगह से ही कई योजनाओं व परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं, धरातल पर कार्य हुआ है या नहीं, ये मुख्यमंत्री को भी पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह उद्घाटन करते समय सब जांच परख लेते थे लेकिन इस सरकार में लोगों को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस पेपर लीक प्रकरण पर भी मुकेश अग्निहोत्री ने जमकर सरकार को घेरा। उन्होंने बताया कि इस सरकार के कार्यकाल में 1500 महिलाओं से दुष्कर्म हुआ है व सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर उछल रही है। इस सरकसर के कार्यकाल में 300 मर्डर हुए हैं तो वहीं हर तीन घंटे में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान जा रही है लेकिन संवेदनशील सरकार ने कभी उफ तक नहीं की। उन्होंने कहा कि माफियाओं का बोलबाला भी इस सरकार में बढ़ा है। मुख्यमन्त्री व उनके एक मंत्री ने अपने क्षेत्र के 1500 युवाओं को बैक डोर से नौकरी दी है व बाकी प्रदेश के युवाओं के साथ यह सरकार छलावा कर रही है। उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरफ विफल बताते हुए कहा कि इस सरकार में पटवारी परांठे तो तहसीलदार अचार बांट रहे हैं जबकि लोगों के काम हवा में लटके हुए हैं। वहीं एचआरटीसी की करोड़ों रुपए की देनदारी से रैलियां करवाई जा रही हैं। इसके चलते कई रूट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay