मुकेश अग्निहोत्री बोले-बस किराए में एक रुपए की कटौती बड़ा मजाक

Sunday, Oct 07, 2018 - 09:24 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बस किराए में एक रुपए की कटौती को एक बड़ा मजाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कटौती नाकाफी है। इससे लोग कतई खुश नहीं हैं। सरकार को डीजल और पैट्रोल के दाम कम करने चाहिए क्योंकि जनता हर रोज हो रही तेल के दामों में वृद्धि से परेशान है। तेल के दामों के साथ-साथ रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार को यह दाम कम करने चाहिए। इसके साथ ही किरायों में की गई वृद्धि को वापस लेकर जनता को राहत देनी चाहिए।

सरकार के जनमंच कार्यक्रम पर उठाए सवाल
उन्होंने सरकार के जनमंच कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम का नाम बदला गया है और इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और मंत्रियों के स्वागत के लिए रैड कारपेट बिछाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में रूटीन से काम नहीं हो रहे हैं क्योंकि अधिकारी जनमंच कार्यक्रम को लेकर दबाव में हैं। छोटे-छोटे कार्यों को लेकर भी कार्यालयों में जनमंच कार्यक्रम में जाने की सलाह अधिकारियों द्वारा दी जा रही है। इससे लोगों का समय खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री समस्याएं सुनें लेकिन इसके बहाने अपनी शानो शौकत के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग न किया जाए। 

Vijay