केवल चुनावी जुमले छोड़ने हिमाचल आए हैं अमित शाह : मुकेश अग्निहोत्री

Wednesday, Nov 02, 2022 - 10:03 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): केवल जुमले छोड़ने के लिए अमित शाह हिमाचल के चुनावी प्रवास पर हैं लेकिन अच्छा होता कि वह हिमाचल आने से पहले अपने ही किसी नेता से जानकारी जुटाकर प्रदेश में प्रवेश करते। यह बात यहां जारी बयान में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और उसके नेताओं ने किया क्या है? लेकिन शाह यह भूल गए हैं कि जिस प्रदेश में वह घूम रहे हैं उस देवभूमि हिमाचल को कांग्रेस पार्टी के कारण पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। हिमाचल को अपना दूसरा घर बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं और प्रदेश को आर्थिक पैकेज नहीं दे पाए हैं लेकिन अमित शाह केंद्र की नीतियों का गुणगान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह आज कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद की बात कर रहे हैं, वह हिमाचल प्रदेश में बेटा, बेटी, पत्नीवाद की बात करें जो टिकट भारतीय जनता पार्टी ने दी है।

गैस के सिलैंडर के दाम भी बताएं जरा
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं ने महिलाओं को गैस के सिलैंडर दिए हैं। शाह में यदि हिम्मत है तो वह अपने प्रचार के दौरान यह भी बताएं कि गैस के सिलैंडर की कीमत क्या हो गई है? हिमाचल प्रदेश में पैट्रोल-डीजल और सीमैंट की बोरी पर रेट का जवाब दें। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay