न मैं कारोबारी, न फर्म का डायरैक्टर, मुझे नहीं किसी षड्यंत्र का डर : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 09:22 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को चेतावनी दी है कि हर मुद्दे पर इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। ऊना में पत्रकारों से बात करते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि न तो वह झुकेंगे और न ही रुकेंगे। 4 वर्ष भी लड़ाई लड़ी और अब निर्णायक जंग हर मुद्दे पर होगी। उन्होंने कहा कि न तो वह किसी साजिश से डरते हैं और न ही किसी का कोई खौफ है। चुनावों के आखिरी वर्ष में कई षड्यंत्र होंगे लेकिन वह इससे किसी प्रकार का डर नहीं रखते। न तो वह कोई कारोबार करते हैं, न किसी फर्म के डायरैक्टर हैं, न किसी जमीन पर नाजायज कब्जा है, न सीमैंट का डम्प है और न ही उनके बस-ट्रक हैं। कई ऐसे भी लोग हैं जो ऊंची कुर्सियों पर विराजमान हैं और सरकारी जमीनों पर कोठियां बनाई हैं। नेता विपक्ष ने कहा कि जब वह जनता का कोई मुद्दा उठाते हैं तो उनके खिलाफ भड़ास निकाली जाती है। साजिशें रचने के प्रयास होते हैं।

60 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा कर चैम्पियन बनने की कोशिश कर रहे मुख्यमंत्री

नेता विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री 60 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा कर चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं। जिस राज्य में 10 से 15 हजार मैगावाट बिजली का दोहन हो चुका है और दूसरे राज्यों को सस्ती बिजली बेची जा रही हो वहां 60 यूनिट क्या होती हैं? इस घोषणा पर भाजपाई उछलकूद कर रहे हैं। प्रदेश में सीमैंट और बिजली बनती है लेकिन यहीं पर महंगे क्यों हैं? उन्होंने कहा कि विपक्ष तो पहले ही दोनों मामलों पर जनता को राहत देने का ऐलान कर चुका है।

प्रदेश में जयराम सरकार से हर कोई परेशान

नेता विपक्ष ने कहा कि प्रदेश में इस जयराम सरकार से हर कोई परेशान है। आंगनबाड़ी वर्कर्ज 24 फरवरी से आंदोलन पर जाने का ऐलान कर चुकी हैं। एनएचएम और 108 के कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। पुलिस कांस्टेबल पहले ही आंदोलन कर चुके हैं। यह कामचलाऊ सरकार है और लोगों का मन इनसे भर चुका है। उन्होंने कहा कि आखिर 108 और 102 सेवा को चलाने के लिए बिहार के लोग क्यों लाने पड़ रहे हैं? ये बिहार का क्या कनैक्शन है? क्या हिमाचल में क्षमता रखने वाले लोग नहीं हैं? मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अपने राज्य में 4 उपचुनाव हार चुके मुख्यमंत्री अब उत्तराखंड में भाजपा को जीत दिलवाने के लिए जा रहे हैं। जिनसे अपने राज्य में लोगों का भरोसा उठ चुका है वह दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं।

वित्त मंत्री ने बजट के नाम पर सिर्फ भाषण दिया

नेता विपक्ष ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक करार दिया है। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने देश की जनता को पूरी तरह से निराश किया है। न तो आयकर की सीमा में कोई परिवर्तन हुआ और न ही किसानों-बागवानों व आम आदमी को कोई राहत दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उम्मीदों का महल खड़ा कर रखा था। वह बजट में धराशायी हुआ है। मुख्यमंत्री दिल्ली में डेरा डाले हुए थे और लम्बे-चौड़े दस्तावेज लेकर गए थे लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। हिमाचल को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है। न टूरिज्म के बारे में कुछ कहा गया, न इंडस्ट्री, न इन्वैस्टमैंट की कोई बात की गई है। यह बजट नहीं बल्कि भाषण है जिसमें किसी वर्ग को कोई राहत नहीं मिली है। एक साल का बजट नहीं बल्कि 25 वर्ष की बात हो रही है। क्या अब 25 वर्ष बाद पूछा जाए कि क्या हुआ? महंगाई कंट्रोल नहीं होगी, पैट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे और यह बिल्कुल शून्य बजट है। न हिमाचल की हवाई पट्टी की बात हुई और न ही घोषित नैशनल हाईवे और न ही रेल लाइन की बात बजट में हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News