सरकारी समारोहों के भगवाकरण पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल

Thursday, Feb 04, 2021 - 10:09 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज सम्मेलनों के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे सरकारी समारोहों के बहाने भगवाकरण के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों में मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि टैंट भी पार्टी झंडे के रंग में लगेंगे, समारोहों के नाम पर यह सब हो रहा है। यानी जो सरकारी खर्चे पर टैंट एवं साज-सज्जा की गई है, वह पूरी तरह से भगवा रंग में रंगी गई है। इस मामले में टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वर्ण जयंती ग्राम स्वराज सम्मेलन पर 25-25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। प्रदेश में ऐसे 17 सम्मेलन करने की योजना है। ऊना के झलेड़ा में आयोजित इस सम्मेलन के सरकारी निमंत्रण पत्र और वहां भगवा रंग में लगाए गए टैंटों के फोटो भी नेता विपक्ष ने शेयर किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रचार सरकारी खर्चे पर किया जा रहा है, यह सही नहीं है। 

Content Writer

Vijay