ऊना अस्पताल में स्टाफ को नदारद देख तल्ख हुए मुकेश अग्निहोत्री, सरकार पर साधा निशाना

Saturday, Dec 05, 2020 - 09:25 PM (IST)

ऊना (अमित): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचकर रोगियों को मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। शनिवार शाम को अस्पताल पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने स्टाफ को नदारद देखकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि सरकारी कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह घोषित किया है तो स्वास्थ्य संस्थानों में इसे लागू करने की परमिशन किसने दी है, ऐसे में सरकारी अस्पतालों में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों का नदारद रहना रोगियों पर भारी पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाना चाहिए जिसके तहत छुट्टी के दिन भी लोगों को आपातकालीन सेवाएं देने के लिए कोई मजबूत सिस्टम अपनाया जाना चाहिए लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में गैर-जरूरी सेवाओं की तरह सिस्टम अपना कर लोगों को रामभरोसे छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में किसी रोगी को देखने आए थे लेकिन सुनसान अस्पताल देखकर उन्होंने पूरे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह लचर हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग को लोगों की जरा भी फिक्र नहीं रह गई है।

Vijay