कोरोना नाम पर राजनीति कर रहे मुकेश अग्निहोत्री :बिंदल

Monday, Apr 27, 2020 - 12:47 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा है। बिंदल का कहना है कि कोरोना के नाम पर मुकेश अग्निहोत्री अपनी राजनीति चमकाना चाहते है। मीडिया से बात करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार यदि कोई भी अच्छा काम करती है तो अग्निहोत्री उसका श्रेय लेने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोटा से छात्रों को वापस लाया तो उस पर अग्निहोत्री श्रेय लेने की कोशिश कर कह रहे हैं कि उनके प्रयासों से छात्रों को वापस लाया गया है।

सरकार ने उद्योग धंधों को शुरू करवाया और पंचायतों में मनरेगा के कार्यों को भी गति प्रदान की तो उस पर भी अग्निहोत्री कह रहे है कि यह सब उनके कहने पर शुरू हुआ है। बिंदल ने कहा कि भारी मात्रा में सरकार द्वारा दिल्ली सहित अन्य राज्यों से हिमाचलियों को आने के लिए परमिशन दी गई है और एक-दो दिन में लोग बड़ी संख्या में प्रदेश में पहुंचने वाले हैं और उन्हें उम्मीद है कि इसका श्रेय भी जल्द अग्निहोत्री लेने की कोशिश करेंगे। बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के ही बाकी नेता भी इस बात को लेकर खफा है कि कोरोना पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। मगर ऐसे बयान देकर कहीं ना कहीं मुकेश अग्निहोत्री अपने आप को मीडिया के जरिये सामने लाना चाहते हैं जो अच्छा नहीं है और ऐसे समय पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है।
 

Edited By

prashant sharma