मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

Friday, Jul 19, 2019 - 11:11 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि सैंकड़ों युवाओं को भर्ती प्रक्रिया से दूर रखा गया है। जिन युवाओं ने साइबर कैफे या ऑनलाइन सिस्टम के जरिए भर्ती प्रक्रिया के लिए फीस जमा करवाई थी, उनकी फीस पहुंची ही नहीं। यह एक जांच का विषय है कि आखिर सिस्टम में कहां खामी रही और इसका कसूरबार कौन है।

1450 के अधिक युवा भर्ती प्रक्रिया से हुए वंचित

उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिला में 900, चम्बा जिला में 300 और ऊना में 250 से अधिक युवा ऐसे हैं जो भर्ती प्रक्रिया से वंचित हो गए। पूरे प्रदेश में ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं। मामले को लेकर कुछ लोग अदालतों में भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो कि किस वजह के युवाओं की राशि जमा नहीं हुई। हजारों युवाओं को जो मौका नहीं मिला है उसके लिए सरकार को कोई व्यवस्था करनी चाहिए। पुलिस की दलील इस मामले में कुछ और है लेकिन सिस्टम की कमी का खमियाजा युवाओं को भुगतना पड़ा है।

Vijay