मुकेश ने CM के Foreign Tour पर कसा तंज, बोले-North East की तर्ज पर औद्योगिक पैकेज लाए सरकार (Video)

Saturday, Jun 08, 2019 - 04:56 PM (IST)

ऊना (अमित): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में पूंजी निवेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल को भी नॉर्थ ईस्ट की तर्ज पर औद्योगिक पैकेज मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार है, ऐसे में प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार के समक्ष इस मसले को उठाना चाहिए। उन्होंने अभी तक हिमाचल को मिल रहे पैकेज को अधूरा बताते हुए कहा कि जब तक ये मसले हल नहीं होंगे तब तक सरकार चाहे विदेश में घूम ले या देश में औद्योगिक घरानों को आकर्षित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बिना औद्योगिक पैकेज के इन्वैस्टर मीट का कोई लाभ नहीं है क्योंकि हिमाचल से उद्योगों का पलायन हो रहा है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।

संगठन की मजबूती को बड़े और कड़े कदम उठाने की जरूरत

वहीं लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद होने वाले कांग्रेस के मंथन पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजे कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे हैं लेकिन पार्टी को पुनस्र्थापित करने के लिए कांग्रेस आगे बढ़ रही है। वहीं संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह प्रदेशाध्यक्ष का विशेषाधिकार है लेकिन संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Vijay