ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र के लिए परिवहन निगम की मुद्रिका बस सेवा शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 03:59 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी विधानसभा के चंगर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए आज ज्वालामुखी में देहरा डिपो की मुद्रिका बस का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा कुशल चंद, भाजपा नेता मान चंद राणा, चमन पुंडीर विजय मेहता व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। यह मुद्रिका बस चंगर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए घोषित की गई थी जिसे आज विधिवत चालू किया गया है। विधायक रमेश धवाला ने बताया कि यह बस सुबह 7ः00 बजे  बग्गी से चलेगी और फिर पिहड़ी महादेव, कोरली, थिल, बलाहड कलां, खुंडिया, थड़ा,  बदेहड, चिकली, नाहलियाँ, सुरानी कंदवाड, कल्लरू, ब्लॉच छोटा, खुंडिया से बग्गी जाएगी। रोजाना यह रूट जारी रहेगा ताकि छोटे-छोटे रास्तों पर भी लोगों को बस सुविधा मिल सके। छोटे-छोटे गांव को यह सुविधा मुद्रिका बस के रूप में जानी जाएगी और पूरे विधानसभा क्षेत्र के चंगर इलाके का दौरा करेगी। उन्होंने इस मौके पर चंगर क्षेत्र की जनता को बधाई दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News