सोमवन में हुए एमटीबी माऊंटेन बाइकिंग के ट्रायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 07:28 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू-मनाली साइकलिंग एसोसिएशन और लाहौल-स्पीति साइकलिंग एसोसिएशन ने 15 मील सोमवन में एमटीबी माऊंटेन बाइकिंग के ट्रायल करवाए। इसमें अंडर-14, 16 गर्ल और ओपन कैटेगरी के ट्रायल लिए गए, जिसमें 60 साइकलिस्ट ने भाग लिया। इस मौके पर गाहर पंचायत के ग्राम प्रधान रोहित वत्स धामी मुख्यातिथि रहे जो खुद साइकलिंग करते हुए इस आयोजन में पहुंचे, वहीं आदित्य शाशनी ने बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यातिथि ने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि कुल्लू और लाहौल-स्पीति में आने वाले समय में बहुत बड़े स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए इस तरह के एडवैंचर खेल को बढ़ावा देने की बात कही ताकि टूरिज्म को भी बढ़ावा मिले।

कुल्लू-मनाली साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन बारोंगपा और लाहौल-स्पीति साइकङ्क्षलग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुशील कुमार भी इस मौके पर मौजूद हुए। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के आयोजन कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भी किए जाएंगे ताकि साइकलिंग को और बढ़ावा मिले और आऊटडोर खेल के साथ पर्यावरण संरक्षण की और भी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News