नपं किसानों को मुहैया करवाएगी जैविक पोस्ट खाद

Sunday, Oct 25, 2020 - 12:16 PM (IST)

पपरोला (गौरव) : नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में कार्यरत सफाई कर्मियों ने शनिवार को बैजनाथ व पपरोला के मध्य बिनवा पुल के समीप स्थित श्मशान घाट की साफ सफाई की। इस दौरान सफाई कर्मियों ने घाट के समीप उगी झाडियों को काटा व घाट के समीप गंदगी को साफ किया। इस दौरान नपं के सचिव प्रदीप दीक्षित ने बताया कि घाट के समीप मंदिर के आस-पास के क्षेत्र को साफ करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा खीर गंगा घाट के समीप लीगेसी वेस्ट के तहत प्लास्टिक को कूड़े-कचरे से अलग करवाकर उसे जैविक पोस्ट के रूप में खाद के रूप में तैयार किया जा रहा है। जिसे जल्द ही नपं किसानों को खाद के रूप में बेचेगी। उन्होंने बताया कि घाट के समीप दर्जनों महिलाएं इस कार्य को अंतिम मूर्त रूप दे रही हैं। जिससे पर्यावरण तो सुरक्षित होगा ही अपितु रोजगार के अवसर भी पैदा रहे हैं। उनहोंने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर घर-घर शुय की गई पॉलीब्रिक मुहिम भी रंग लाने लगी है व लोग व बच्चे पॉलीब्रिक निर्माण कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
 

prashant sharma