मैं दिल्ली से सारी प्रक्रियाएं पूरी कर मंडी आया, कांग्रेसी चोरी-छिपे पहुंचे : रामस्वरूप

Thursday, May 14, 2020 - 12:26 AM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मैं दिल्ली से सारी प्रक्रियाएं पूरी करके मंडी पहुंचा। इसके लिए अनुमति पत्र सहित अन्य तमाम दस्तावेज तैयार करवाए और उसके बाद आया। आने के उपरांत भी 22 दिन होम क्वारंटाइन में रहा और नियमों का पूरा पालन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चोरी-छिपे हिमाचल में पहुंचे। कांग्रेस कोरोना काल में राजनीतिक रोटियां सेंकने से पीछे नहीं हट रही है। कांग्रेस यह भी बताए कि पंडित सुखराम, जीएस बाली, विप्लव ठाकुर और सुधीर शर्मा कैसे पहुंचे।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी क्या कह रहे हैं, यह सब जनता सुन रही है। कांग्रेस को कोरोना जैसी महामारी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं औपचारिकताएं पूरी करके ठाठ-बाठ के साथ मंडी आया हूं, कांग्रेस के लोगों की भांति चोरी-छिपे नहीं पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद मैंने चिकित्सकों से सलाह ली और चैकअप करवाने के बाद अब जनता के बीच आया हूं। मैंने सभी नियमों का पालन किया है और कांग्रेस को सिर्फ मुद्दा ही चाहिए।

Vijay