सांकेतिक धरने पर बैठे सांसद रामस्वरूप का ऐलान,  इस वजह से नहीं लेंगे 1 माह का वेतन

Thursday, Apr 12, 2018 - 06:44 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): देशभर में भाजपा सांसदों की तर्ज पर मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा भी वीरवार को 2 घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठे और कांग्रेस के खिलाफ  जमकर गुबार निकाला। इस दौरान उनके साथ द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सेरी चानणी में सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है और सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जिस भी बात को लेकर चर्चा करना चाहते थे, भाजपा उसका जवाब देने के लिए तैयार थी लेकिन विपक्षी दल जानते थे कि इन चर्चाओं से उनके ही नेताओं की पोल खुलने वाली है, जिसके डर से उन्होंने संसद को चलने नहीं दिया।


उन्होंने देश भर के भाजपा सांसदों की तर्ज पर अपना एक महीने का वेतन और भत्ते लेने से भी इंकार किया। उन्होंने कहा कि जब सदन ही नहीं चला तो फिर वेतन और भत्ते भी नहीं लेंगे। सांसद ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने जो हरकत की है, जनता उन्हें इसका जवाब लोकसभा चुनावों में देगी। 

Vijay