MP रामस्वरूप बोले- दो महीनों में दिव्यांग सैनिक के घर तक बनेगी सड़क (Video)

Monday, Oct 29, 2018 - 04:05 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने दिव्यांग सैनिक के घर तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर कड़ा संज्ञान लिया है और लोक निर्माण विभाग को दो महीनों में सड़क बनाने के निर्देश जारी किए हैं। सांसद ने इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और सड़क निर्माण के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि सड़क विधायक प्राथमिकता के तहत बनाई जा रही है और इसकी डीपीआर फिर से बनाकर भेजी जा रही है। इस प्रक्रिया को काफी लंबा समय लग जाएगा, लेकिन दिव्यांग सैनिक लांस नायक संजू राम के घर तक कच्ची सड़क पहुंचे। इसके लिए विभाग को बजट का प्रावधान करके टैंडर अवार्ड करने के लिए कह दिया गया है।

रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि दो महीनों में सड़क सैनिक के घर तक पहुंच जाएगी ताकि उसे घर तक जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि लांस नायक संजू राम ने देश की खातिर अपनी टांगें गंवाई हैं और यह हमारा फर्ज बनता है कि संजू राम को घर तक जाने के लिए सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाए। बता दें कि सड़क सुविधा न होने के कारण दिव्यांग सैनिक संजू राम अपने घर से कोसों दूर किराए के मकान में रह रहा है। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने इसपर कड़ा संज्ञान लिया और इस दिशा में अब काम आगे बढ़ रहा है। 

Ekta