प्रधानमंत्री की सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए थी चूक : विक्रमादित्य सिंह

Saturday, Jan 08, 2022 - 10:38 PM (IST)

लंबागांव (अभिषेक): सांसद प्रतिभा सिंह और कांग्रेस नेता व विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लंबागांव स्थित चंद्रेश कुमारी के राजमहल पहुंच कर लंबागांव रियासत के 488वें राजा व पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी के पति आदित्य देव चंद कटोच के निधन पर शोक प्रकट किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जहां तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बात है तो इसमें चूक नहीं होनी चाहिए थी और इसकी जांच होनी चाहिए जिन अधिकारियों की वजह से इसमें कमी रही है उनके ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन प्रधानमंत्री की एक गरिमा है, वे बेशक भाजपा से चुने हुए हैं लेकिन पूरे प्रदेश व देश के प्रधानमंत्री हैं। इस नाते हम उनका मान-सम्मान करते हैं। जहां तक प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी की बात है तो उनकी पार्टी की विचारधारा से हम बिल्कुल भी मेल नहीं खाते हैं और उनके राजनीतिक मुद्दों का हम विरोध करते रहेंगे। इस मौके पर लंबागांव निवासी हिमांशु भट्टी द्वारा बनाई गई विक्रमादित्य की पेंटिंग उनको भेंट की। इस मौके पर कांग्रेस नेता जगदीश सपहिया, पूर्व विधायक यादविंदर गोमा, ओम प्रकाश, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कटोच आदि मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay