कोविड-19 से जारी जंग में सांसद ने बढ़ाए स्वास्थ्य विभाग की मदद को हाथ

Friday, Dec 11, 2020 - 03:35 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कोविड-19 के साथ जारी जंग में जीत सुनिश्चित करने के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए हाथ बढ़ा दिए हैं। सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को अपने संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 मरीजों की मदद के लिए वाहन प्रदान किए हैं। इन वाहनों की मदद से मरीजों को कहीं भी शिफ्ट करने में मदद प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं सांसद ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 300 पीपीई किट्स, सैनिटाइजर, ग्लव्स, थर्मल स्कैनर समेत अन्य उपकरण प्रदान किए। 

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग को चार वाहन, 300 पीपीई किट्स, सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क, थर्मल स्कैनर सहित अन्य कोविड-19 सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए। सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया इन वाहनों समेत सारे सामान को जिला ऊना के पांचों ब्लॉकों में इस्तेमाल किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिम सुरक्षा योजना, कोविड-19, टीबी, डायबिटीज, लेप्रसी आदि के लिए सभी उपकरणों को यूज किया जाएगा जो वाहन सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत विभाग को प्रदान किए गए हैं, उन्हें कोविड-19 के मरीजों को होम आइसोलेशन से अस्पतालों या अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने में प्रयोग किया जाएगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा प्रयास सोसाइटी के माध्यम से चलाई जा रही है इस योजना को सांसद अनुराग ठाकुर के देखरेख में संचालित किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर ऊना और बिलासपुर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र को एक-एक गाड़ी प्रदान की है। जिससे कोविड-19 से जूझ रहे होम आइसोलेटेड और इंस्टिट्यूशन आइसोलेटेड मरीजों की मदद की जा सके।
 

prashant sharma