‘‘लच्छेदार भाषण देकर जनता हो बहला रहे सांसद’’

Monday, Apr 16, 2018 - 06:44 PM (IST)

जोगिंद्रनगर/कांगड़ा: प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही अब उनके सांसद भी लच्छेदार भाषण देने की कला में निपुण हो गए हैं और इन्हीं लच्छेदार भाषणों से अब सांसद जनता को भ्रमित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि वरिष्ठ सांसद शांता कुमार एक माह पहले ही मीडिया में पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन ब्रॉडगेज का सर्वे न होने की बात कह कर मामले को केंद्र के साथ गंभीरता से उठाने का दावा करते हैं तो इधर एक माह बाद सांसद रामस्वरूप शर्मा का यह बयान आ रहा है कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन ब्रॉडगेज के 3 सर्वे पूरे हो चुके हैं और उस पर 18,000 करोड़ रुपए अनुमानित खर्च होंगे जिसकी वित्तीय अपू्रवल के लिए केस भेज दिया गया है। 


एक माह में कैसे पूरी हो गई सारी प्रक्रिया 
उन्होंने कहा कि अब केवल एक माह में यह सारी प्रक्रिया किस प्रकार पूरी कर ली गई यह तो सांसद ही बेहतर बता सकते हैं लेकिन इतना जरूर है कि ब्रॉडगेज का दावा भी लच्छेदार भाषणों का ही अंश है क्योंकि हाल में ही आए रेल बजट में प्रदेश का नाम तक नहीं लिया गया है। दोनों सांसद केवल 2019 के चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर ऐसे बयान दे रहे हैं जबकि हकीकत से दोनों ही पूरी तरह अनभिज्ञ हैं। 

Vijay