सांसद अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर को दीं करोड़ों की सौगातें

Sunday, Dec 30, 2018 - 11:25 PM (IST)

सुजानपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आई.पी.डी.एस.) के अंतर्गत सुजानपुर नगर परिषद में 1 करोड़ 56 लाख के विद्युतीकरण कार्यों का शुभारंभ किया। योजना के तहत 63 के.वी.ए. के 2 ट्रांसफार्मर उपकेंद्र डोली-3 और चिल्ड्रन पार्क-2 में स्थापित करने के अतिरिक्त 1 किलोमीटर विद्युत लाइन तथा 34 विद्युत पोल स्थापित किए गए। इसी प्रकार 2 उपकेंद्रों विश्राम गृह तथा जोल भल की क्षमता को 63 के.वी.ए. से बढ़ाकर 100 के.वी.ए. में स्तरोन्नत किया गया। उन्होंने बताया कि चिल्ड्रन पार्क में स्थापित 63 के.वी.ए. ट्रांसफार्मर से चिल्ड्रन पार्क तथा ब्रह्मपुरी मोहल्ला के 195 घरों को लाभ पहुंचेगा।

100 लाभार्थी परिवारों वितरित किए चैक

इसके पश्चात सांसद ने नगर परिषद सुजानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 100 लाभार्थी परिवारों को मकान निर्माण के लिए चैक भी वितरित किए। इससे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत सराहड़ में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लोगों के साथ बैठकर सुना तथा भारत आयुष्मान योजना के अंतर्गत 150 परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए।

Vijay