ये स्कूल चल रहा एक अध्यापक के सहारे

Friday, Feb 24, 2017 - 05:26 PM (IST)

तेलका : डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला झौड़ा में पिछले 4 वर्षों से एक ही अध्यापक कार्यरत है। गौरतलब है कि पिछले 4 वर्षों से उक्त स्कूल में अध्यापक का पद खाली चल रहा है, जिस कारण यहां पढऩे वाले बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूल में एकमात्र अध्यापक होने के कारण उसे ही मिड-डे मील की देखरेख व सरकारी डाक इत्यादि का कार्य स्वयं करना पड़ता है। इन सब कार्यों के बाद उनके पास बच्चों को पढ़ाने के लिए कम समय बच पाता है, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसके चलते अभिभावकों में खासा रोष है।

जल्द ही भरे जाए रिक्त पद
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष आरिफ  बेग व अभिभावकों में जर्म सिंह, दौलत राम, सुरेश कुमार, साहबो राम, कृष्ण कुमार, देवी दत्त, जो गिंद्र शर्मा, ममता देवी, रीना देव, मिसो देवी व छाया देवी आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग व प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजे परंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि उन्हें इस नए सत्र से झौड़ा स्कूल में अध्यापक नियुक्त होने की उम्मीद थी परंतु अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। लोगों ने विभाग, प्रशासन व सरकार से पुन: मांग की है कि जल्द से जल्द झौड़ा स्कूल में अध्यापकों के खाली पदों को भरा जाए अन्यथा उन्हें धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।