Watch Video: चलती नैनो कार में लगी आग ने जंगल में मचाई तबाही, ऐसे पाया काबू

Monday, Jun 05, 2017 - 04:12 PM (IST)

गोहर (नितेश सैनी): मंडी से चैलचौक की तरफ आ रही एक चलती नैनो कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में चालक की बाजू आग में झुलस गई और उसके उठते धुएं के कारण कार पैराफिट से जा टकराई। आग लगने के तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन चालक का नाम व उसका पता घटनास्थल पर पहुंचेे लोगों व पुलिस से नहीं मिल पाया है। इस बारे गोहर पुलिस की ओर से कार चालक के पते की जानकारी जुटाई जा रही है।


सड़क के दोनों ओर चीड़ का घना जंगल होने से जलती कार की लपटें उसकी ओर फैल गई जिससे सुकेत वन मंडल की बग्गी वन बीट की ओर आग तेजी से बढ़ गई। आग को बढ़ता देख घटनास्थल के समीप गांव के लोगों और जासन स्थित होमगार्ड के जवानों तथा मंडी से फौरन पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी के साथ घटनास्थल पहुंचे कर्मियों ने मिलकर आग पर कड़ी मशक्त करने के बाद काबू पा लिया। हैरानी की बात यह है कि आग पर काबू पाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म होने की वजह से परेशानी ओर बढ़ गई। इसी दौरान छठी वाहिनी के आदेशक मेजर खेम सिंह ठाकुर ने होमगार्ड की टुकड़ी को मौके पर भेज कर जंगल में लगी आग को शांत किया।