चलती बस पर गिरा पत्थर, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची 20 लोगों की जान

Thursday, Apr 06, 2017 - 04:53 PM (IST)

चंबा: चंबा-होली मार्ग पर ज्यूरा माता मंदिर के पास वीरवार को परिवहन निगम की बस पर एक भारी पत्थर गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे में बस का पिछला हिस्सा टूट गया है। बताया जाता है कि हादसे के समय चालक ने सूझबूझ से मौके पर बस को काबू में कर लिया। अन्यथा बस रावी नदी में गिर सकती थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।


हादसे के समय बस में करीब 20 से 25 सवारियां थी
हैरानी की बात तो यह है कि हादसे के समय बस में करीब 20 से 25 सवारियां थी। जैसे ही बस के ऊपर पत्थर गिरा तो लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि आए दिन ज्यूरा के पास इस प्रकार से अचानक पत्थर गिरते रहते हैं, इससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।