हरकत में आया खाद्य आपूर्ति विभाग, दालों सहित 3 आटा मिलों से भरे सैंपल

Sunday, Feb 04, 2018 - 10:05 AM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन की गुणवत्ता को लेकर फिर से छापेमारी अभियान शुरू किया है। विभाग ने कच्चीघाटी से लेकर शोघी तक छापेमारी अभियान चलाकर दुकानों एवं राशन डिपुओं में चैकिंग शुरू की है। इस दौरान विभाग की ओर से 3 आटा मिलों से सैंपल भी लिए गए हैं। शोघी स्थित आटा मिलों से यह सैंपल भरे गए हैं। इन सैंपल को विभाग ने जांच के लिए भेज दिया है। इसके साथ विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान के तहत डिपुओं एवं दुकानों से भी दालों के सैंपल भर कर इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। राजधानी में लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से ये सैंपल भरे गए हैं। 


शुक्रवार को विभाग की टीम ने देर शाम तक डिपुओं एवं दुकानों में छापेमारी का अभियान चलाया और इस दौरान कारोबारियों से दर्जनों सैंपल भरे हैं। इसके साथ ही विभाग की टीम ने पैट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह की अध्यक्षता में विभाग की टीम ने यह अभियान चलाया है जिसमें शोघी स्थित भारती पैट्रोल पंप आप्रेटर की चैकिंग की गई। इस दौरान पंप पर तेल भरवाने आने वाले वाहन मालिकों के लिए फ्री एयर एवं शौचालय सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महिला शौचालय के नहीं होने पर विभाग की ओर से पंप मालिक को सख्त हिदायत जारी की गई। इस पर पैट्रोल पंप मालिक ने कहा कि महिला शौचालय का निर्माण कार्य चला है जोकि जल्द ही पूरा किया जाएगा।