अश्वनी खड्ड में Footbridge पर गिरा पहाड़, पुल ध्वस्त हाेने से 40 गांव प्रभावित

Friday, Jan 10, 2020 - 05:46 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : अश्वनी खड्ड में पहाड़ गिरने से कशवाला फुट ब्रिज ध्वस्त हो गया है। इससे पर्यटन नगरी चायल सहित करीब 76 ग्राम पंचायतो के करीब 40 गांव प्रभावित हो गए है। इस पुल की अहमियत को देखते हुए डीसी सोलन ने पुल के ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग व खण्ड विकास कार्यालय को तुरत मौके पर जाकर पुल के एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिए। 

डीसी के निर्देश पर खण्ड विकास कार्यलय की जेई व लोक निर्माण विभाग के जेई मौके पर पहुंचे व पुल को हुए नुकसान का जायजा लिया। पहाड़ के मलबे से पुल का 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। इससे करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 

यह पुल चायल, नगाली, धंगिल,चायल, बाजनी व सकोडी पंचायत के करीब 40 गांव के लोगो का कंडाघाट के लिए पैदल चलने का सबसे छोटा मार्ग है। अब पुल के टूटने से उन्हें नदी के बीच से जाना होगा। जो किसी जोखिम से कम नही है। यह गांव नकदी फसल व फूलो की खेती के लिए जाने जाते  है।

किसानों को अपनी फसल को बाजार तक पहुंचने में परेशानी होगी।

Edited By

Simpy Khanna