बर्फ के फाहों से सराबोर हुईं मनाली की वादियां, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

Friday, Jan 05, 2018 - 10:53 PM (IST)

मनाली: मौसम के करवट बदलते ही मनाली व लाहौल के पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। रोहतांग दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात हो चुका है जबकि कुंजुम जोत सहित बारालाचा दर्रे और शिंकुला जोत में भी एक-एक फुट व स्नो प्वाइंट गुलाबा में भी बर्फबारी हुई है जबकि कोठी व सोलंग की वादियां भी बर्फ के फाहों से सराबोर हुई हैं। सैलानियों ने सोलंग की वादियों में ही ताजा बर्फबारी का आनंद लिया। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, भृगु व दशोहर की पहाडिय़ों सहित हामटा की पहाडिय़ों में ताजा बर्फबारी हुई है जबकि लाहौल की ओर कोकसर, दारचा, लेडी ऑफ  केलांग, नीलकंठ जोत, नैनगार की पहाडिय़ों, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है।

सैलानियों ने सोलंगनाला व कोठी में किया बर्फ का दीदार
सुबह के समय सैलानियों ने गुलाबा का रुख किया लेकिन बर्फबारी होती देख पुलिस ने वाहनों को कोठी में ही रोक दिया। अधिकतर सैलानियों ने सोलंगनाला के फातरू और अंजनी महादेव में ही बर्फ  के दीदार किए। स्नो स्कूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूमि ने बताया कि फातरू और अंजनी महादेव में सैलानियों ने ताजा बर्फबारी का आनंद उठाया। मनाली डी.एस.पी. पुनीत रघु ने बताया कि बर्फबारी होते देख सैलानियों के काफिले को सुरक्षा की दृष्टि से कोठी में ही रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि सोलंगनाला व कोठी में सैलानियों ने बर्फ  के फाहों का आनंद उठाया।