पहाड़ी क्षेत्र में पहली बार किसी प्राइवेट स्कूल से सरकारी में पढ़ने पहुंचे छात्र

Wednesday, Sep 05, 2018 - 12:40 PM (IST)

शिलाई (रोबिन): सिरमौर का राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैनीधार शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। शिक्षकों की कमी से विद्यालय में अध्ययनरत 71 बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है जबकि इस पाठशाला में 20 छात्र प्राइवेट स्कूल को छोड़कर यहां पढ़ने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन शासन की अनदेखी के कारण छात्र को समस्या झेलनी पड़ रही है। पाठशाला में दो शिक्षक रह गए हैं जिसमें एक अंडर ट्रांसफर चल रहा है। इस पाठशाला में तीन किलोमीटर दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं।

यह पहाड़ी क्षेत्र का सबसे पुराना विद्यालय है। पूर्व में रहे जिला पार्षद ने बताया कि शिक्षकों की तैनाती को उन्होंने विभाग से एक नहीं कई बार मांग कर है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। विद्यालय में पढ़ने के लिए बच्चे तीन से चार किमी से आते हैं। पाठशाला में हर प्रकार की सुविधा मोहीम करवाने के कारण दूर-दराज के प्राइवेट विद्यालय से 20 छात्रों ने यहां पर दाखिला लिया लेकिन ट्रांसफर होने से प्राइवेट विद्यालयों से आए हुए छात्रों का भी भविष्य अंधकार में डूबने की कगार पर है।  

Ekta