फ्रैंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आया शिमला का पर्वतारोही

Sunday, Nov 20, 2022 - 09:48 PM (IST)

पतलीकूहल (ब्यूरो): अटल टनल के साथ लगती 17490 फुट ऊंची फ्रैंडशिप पीक में शिमला का पर्वतारोही हिमस्खलन की चपेट में आ गया है। घटना शनिवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। साथियों ने मनाली पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार रात 8 बजे दी। साथी सचिन व साहिल ने बताया कि सुबह 9 बजे फ्रैंडशिप पीक में हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में उनका साथी आशुतोष पुत्र सुरेंद्र हिमटा गांव अढ़शाला डाकघर देहा तहसील चौपाल जिला शिमला आ गया। सचिन चौपाल का ही रहने वाला है, जबकि साहिल मनाली के अलेउ का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि दोपहर तक वे अपने साथी की तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

जब साथी का कोई पता नहीं चला तो घटना की जानकारी देने मनाली पुलिस स्टेशन पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनाली ने प्रशासन व एडवैंचर टूअर ऑप्रेटर्ज एसोसिएशन कुल्लू-मनाली की संयुक्त टीम को रैस्क्यू के लिए घटनास्थल पर भेजा। टीम ने प्रयास किया लेकिन वह तलाश नहीं पाई। सोमवार को एसोसिएशन के सदस्यों सहित पर्वतारोहण संस्थान की रैस्क्यू टीम के साथ योजना बनाकर समस्त तैयारी के साथ रैस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना की जाएगी। जरूरत पड़ी तो रैस्क्यू के लिए हवाई सेवा भी ली जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay