पहाड़ जीतने निकला रफ्तार के शौकीनों का काफिला, होगी अग्निपरीक्षा

Sunday, Oct 08, 2017 - 12:27 PM (IST)

मनाली: 19वीं रैड डी हिमालया रैली शनिवार को मनाली से शुरू हो गई है। मारुति सुजुकी के डी.जी.एम. मधुरेंद्र मालू ने हरी झंडी देकर रैली का शुभारंभ किया। रैड डी हिमालया की यह 19वीं रैली है, जिसमें देश-विदेश के 110 टीमों के 170 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रफ्तार के ये शौकीन 7 दिन में 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे। रैली का समापन 14 अक्तूबर को लेह में होगा। 10 बार इस रैली के विजेता रहे मनाली के सुरेश राणा भी इस रैली में भाग ले रहे हैं। रैली शुरू होने से पहले सुरेश ने बताया कि वे 11वीं बार जीतने को आगे बढेंग़े। उन्होंने बताया कि यह रैली दुनिया की सबसे एडवैंचर्स रैलियों में एक है। उन्होंने बताया कि वे इस रैली में 17 बार भाग ले चुके हैं तथा 17 में 10 खिताब अपने नाम कर चुके हैं। 


इन जगहों से होकर गुजरेगी रैली 
राणा ने बताया कि इस बार वे बिना दबाव के आगे बढ़ेंगे और अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस रैली के मुख्य वक्ता मनजीत भल्ला ने बताया कि इस रैली में 6 महिला टीमें और 8 आर्मी टीमें भी हैं, जो इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लेंगी। सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई है, इसलिए सभी प्रतिभागी रवाना होने से एक दिन पहले कड़ी जांच से गुजरेंगे। यह रैली 3 श्रेणियों में विभाजित है। एक्सट्रीम कॉर्स, एक्सट्री बाइक्स और एडवैंचर। 7 दिनों की अवधि में करीब 1850 किलोमीटर का फासला तय किया जाएगा। रैली काजा, सरचू, कारगिल, लेह और बारालाचा से गुजरते हुए लेह में दस्तक देगी। रैली रविवार को लाहौल के ग्रांफू में रुकेगी।