बारिश से सड़क पर गिरी पहाड़ी की मिट्टी बनी दलदल, दूसरी ओर खड़े ट्रक ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

Tuesday, Oct 01, 2019 - 12:12 PM (IST)

हरोली(दत्ता) : ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एकाएक यातयात बाधित हो गया। जिस कारण उस मार्ग पर से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार वनखंडी के पहाड़ी क्षेत्र की उतराई पर पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से पहाड़ी की काफी ज्यादा मिट्टी (मलबा) सड़क के बीचोबीच आ गई थी। जिस कारण यातयात बाधित हो रहा था। सोमवार को सम्बन्धित विभाग की ओर से उस मिट्टी को सड़क पर से हटाया। वही रात से लगातार हो रही बारिश के कारण वहां पर पहाड़ी का मलबा काफी ज्यादा फिर से सड़क पर आ गया जिस के कारण दलदल जैसी स्थिति बन गई।

ठीक उसके सामने पहाड़ी की चढ़ाई चढ़ते समय 1 बड़ा ट्रक तकनीकी खराबी के कारण खड़ा हो गया और चढ़ाई चढ़ न सका। जिस कारण मार्ग पर से आने जाने वाले कुछेक छोटे वाहन तो निकल रहे है लेकिन बड़े वाहन कोई जोखिम नही उठा रहे थे। क्योंकि मिट्टी की दलदल के कारण वाहन फिसल रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक देर रात से वही खड़ा है और रात से ही बारिश जमकर हो रही है। जोकि यातयात के बाधित होने का कारण बने। सड़क के दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इसी बीच सूचना पाकर पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी जीतराम अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी मशीन की बुलवाया और पहाड़ी के मलबे को हटवाने के प्रयास शुरू किए। काफी देर तक चली मुश्क़त के बाद मलबे को हटाते हुए यातयात सुचारू करवाया जा सका।
 

kirti